प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को बसों से लखनऊ के लिए प्रभात साहू ने किया रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
रायबरेली। महराजगंज नगर पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लखनऊ के लिए रवाना हुए, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने दो बसों को किया रवाना। एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं सभी लाभार्थी।
कस्बा महराजगंज से बसें लखनऊ के लिए रवाना की गईं। इन बसों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग कई दर्जन लाभार्थी सवार हैं। इन लाभार्थियों को योजना के प्रति जागरूक करने और उन्हें शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से लखनऊ भेजा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाभार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर विनीत वैश्य सभासद, धर्मेंद्र वर्मा सभासद, नुरुल हसन सभासद, अलीम सभासद सहित अन्य कई सभासदगण मौजूद रहे।