रायबरेली के एसपी को विधानसभा अध्यक्ष ने किया तलब
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली में एक ठेकदार से रंगदारी वसूली और मारपीट के मामलें में सपा के डाo मनोज कुमार पाण्डेय के विधायक प्रतिनिधि का शामिल होना विधानसभा को गलत सूचना देने के मामलें में पुलिस अधीक्षक को विधानसभा अध्यक्ष ने तलब किया है।