राष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष ने ईओ अनुराग शुक्ला लालगंज द्वारा जारी लगातार अवैध वसूली व जांच अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष ने ईओ अनुराग शुक्ला लालगंज द्वारा जारी लगातार अवैध वसूली व जांच अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

राष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष ने ईओ अनुराग शुक्ला लालगंज द्वारा जारी लगातार अवैध वसूली व जांच अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले ई रिक्शा और टैक्सी चालकों से लगातार हो रही अवैध वसूली को रोके जाने, जांच अधिकारी को गलत आख्या देने व विगत कई वर्षों से लगातार की गई अवैध वसूली को वापस कराने और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु एक पत्र माo मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि मुझे प्रेषित पत्र में अधिशासी अधिकारी लालगंज द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि ई रिक्शा व टैक्सी चालकों से विगत कई वर्षों से लगातार 60 रुपये प्रतिदिन वसूल किए जाते रहे हैं। जो अब 70 रुपये प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। जोकि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार अवैध है। सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद लचर कार्यशैली के कारण अधिशासी अधिकारी लालगंज अनुराग शुक्ला पर अभी तक किसी भी प्रकार की विधिक कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते मैंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भेजा है ताकि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र अति शीघ्र सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, दीपक, सत्येन्द्र सिंह, दिलीप, प्रवेंद्र सिंह, मलिंगा आदि लोग मौजूद रहे।