रायबरेली: भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर मेरे खिलाफ रचा जा रहा षडयंत्र : फिरोज अहमद | जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली: भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर मेरे खिलाफ रचा जा रहा षडयंत्र : फिरोज अहमद | जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर मेरे खिलाफ रचा जा रहा षडयंत्र : फिरोज अहमद 

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। सभासद फिरोज अहमद के ऊपर आवास के नाम पर 10 हजार रुपये लेने का आरोप एक व्यक्ति ने लगाया था जिस मामलें ने तूल पकड़ लिया। सभासद फिरोज अहमद ने भी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कई आरोप लगाए और प्रेस वार्ता कर बताई षड्यंत्र की कहानी। राजेश कुमार साहू ने पहले पुलिस को तहरीर देकर सभासद से अपने पैसे वापस दिलाए जाने की मांग की थी, उसके बाद में सभासद फिरोज अहमद ने भी कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर चेयरमैन पति प्रभात साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए महराजगंज विकासखंड के कैड़ावा गांव निवासी से सांठगांठ व षड्यंत्र रच कर झूठे और फर्जी मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिलवाए जाने का आरोप लगाया है। कस्बे के वार्ड नंबर 7 पैगंबर नगर सभासद फिरोज अहमद ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है की पेशे से वह अधिवक्ता है और दूसरी बार सभासद चुने गए हैं। इससे पहले वार्ड नंबर 1 गांधी नगर के सभासद थे। इससे पहले उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा। पिछले दिनों कस्बे के वार्ड नंबर 4 रुद्रनगर में अरुण कुमार के घर से राजकुमार सभासद के दरवाजे से लेकर आगे गलियारा तक इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जो 10 दिनो के अंदर ही जमीन में धस गया था। जिसको लेकर सभासद ने सोशल मीडिया पर प्रमुखता से चलाया और जिलाधिकारी रायबरेली को भी ट्वीट किया था। जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्षा के पति प्रभात साहू अत्यधिक नाराज और उग्र हो गए थे, तथा उन्हें जल्द ही किसी फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेजने की एलानिया धमकी भी दी थी। जिसके कारण प्रभात साहू ने महराजगंज विकासखंड के गांव कैड़ावा निवासी राजेश कुमार पुत्र ईश्वर दीन के साथ षड्यंत्र रच कर एक झूठे फर्जी व मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित प्रार्थना पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महराजगंज को 8 जुलाई 2022 को तथा 11 जुलाई 2022 को थाना महराजगंज में दिलवाया था। सभासद ने कहा कि, प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि, वह राजेश को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपए ले लिए हैं, इस तथ्य को सभासद फिरोज अहमद ने निराधार बताया। सभासद ने कहा कि, जब उन्हें इस बाबत पता चला तो वह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महराजगंज से मिले और अपना पक्ष रखने का प्रयास किया अधिशासी अधिकारी ने उनका पक्ष नहीं सुना और कहा वह प्रार्थना पत्र पर जांच करेंगे। सभासद ने आरोप लगाते हुए कहा कि, राजेश कुमार पुत्र ईश्वर दीन झूठा शिकायत कर्ता है। लगभग 3 वर्ष पूर्व वह प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में आया था। गौरतलब बात यह है कि, शिकायतकर्ता राजेश कुमार की मां शिवकली पत्नी ईश्वर दीन का नाम पीएम आवास योजना की अपात्र सूची में आया था। सभासद ने यह भी कहा कि, उन्हें जानकारी मिली है कि, झूठे शिकायतकर्ता राजेश कुमार का नाम उनके मूल निवास ग्राम कैड़ावा के वोटर लिस्ट में बतौर वोटर और विधानसभा की वोटर लिस्ट के साथ ही पिता ईश्वर दीन के परिवार रजिस्टर में पारिवारिक सदस्य के रूप में ग्राम कैड़ावा में दर्ज है। स्थानीय प्रशासन द्वारा शासन के संदर्भ में एक रैपिड पिछड़ा वर्ग की गणना के सर्वे में राजेश के परिवारी जनों द्वारा बताया गया है कि, राजेश अस्थाई रूप से ग्राम कढ़ावा में ही निवास करता है, जिनका लेखपाल व नगर पंचायत कार्यालय में डाटा उपलब्ध है। सभासद ने आगे कहा राजेश कुमार ने जालसाजी और धोखाधड़ी करते हुए बिना किसी आधार के स्थाई रूप से ग्राम सभा कैड़ावा में रहने के बावजूद नगर पंचायत महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया। योजना के अंतर्गत मिलने वाली कालोनियों की संपूर्ण प्रक्रिया में सभासद का कोई कहीं हस्तक्षेप व भूमिका का कोई प्रावधान नहीं है। उनके द्वारा राजेश कुमार या उनके किसी भी परिजन से कॉलोनी आवंटन हेतु कभी भी कोई रुपया नहीं लिया गया है। यदि ऐसा होता है, तो झूठे शिकायतकर्ता द्वारा लगभग 3 वर्षों में अवश्य ही कोई ना कोई शिकायत करता। बल्कि इससे साफ जाहिर होता है कि, सभासद द्वारा नगर पंचायत के भ्रष्टाचार उजागर करने के समय इतने वर्षों में पहली बार इस प्रकार का झूठा आरोप लगाया जाना ही पूरे प्रकरण को संदिग्ध व झूठा बना देता है। सभासद ने अपने ऊपर लगाए गए कथित आरोपों के संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है और यह भी कहा है कि वह सदैव नगर पंचायत महराजगंज में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी बात प्रमुखता से रखते हैं। ताकि आम जनमानस को बेहतर से बेहतर लाभ मिल सके। 

वहीं मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

चेयरमैन पति व भाजपा नेता प्रभात साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। अगर सभासद फिरोज अहमद ने पीएम आवास के नाम पर किसी गरीब व्यक्ति से रिश्वत लिया है तो यह निंदनीय है। इससे नगर पंचायत महराजगंज की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए।