Crime news: नसीराबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष पर बलात्कार का लगा आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति
रायबरेली। नसीराबाद के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष पर महिला को डरा धमका कर उसका शारीरिक शोषण किये जाने का आरोप लगा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है। जहां के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अली के खिलाफ यहीं की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। वहीं तहरीर के मुताबिक मोहम्मद अली रसूखदार परिवार से संबंध रखता है। उसके पिता ब्लॉक प्रमुख रहे हैं।
इसी के चलते वह विरोध नहीं कर सकी और नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अली उसका शारीरिक शोषण करता रहा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मोहम्मद अली के खिलाफ धारा 376 व 506 के तहत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद अली ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा की अनीसा बानों को हराया था।
वहीं इस बाबत जिले के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया की महिला के द्वारा तहरीर देकर लगाए गए आरोपों के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।