गोल्डन कार्ड समीक्षा ग्रुप से लेफ्ट हो गयी आशा कार्यकत्री, आशापुत्र बोला नही चला पाएगीं ग्रुप, अधीक्षक ने एक माह का रोका मानदेय, मचा हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
आपको यह भी बता दे कि शासन के प्रमुखताओं वाले आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आशाओं को प्रतिदिन 10 कार्ड बनाने हेतु जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए उन्हें प्रति कार्ड ₹3 प्रोत्साहन के रूप में भी प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सीएचसी महराजगंज क्षेत्र में 77 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें अभी तक 33.12% (28000 लोगों के गोल्डन कार्ड) बनाए गए हैं। लापरवाह कर्मियों के चलते ब्लॉक महराजगंज दो दिनों से गोल्डन कार्ड की प्रगति में पूरे जिले सबसे नीचे चल रहा है।