Crime news: अहम में कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट • हत्या का महराजगंज पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Crime news: अहम में कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट • हत्या का महराजगंज पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

Crime news: अहम में कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
हत्या का महराजगंज पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

महराजगंज रायबरेली। कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के मामलें में महराजगंज पुलिस ने खुलासा कर अभियुक्त व आलाकत्ल सहित एक को किया गिरफ्तार। आपको बता दें अभियुक्त दिनेश पुत्र रामचन्द्र लोध निवासी ग्राम पूरे बाबू मजरे डोमापुर को हत्या के मामलें में गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त दिनेश उपरोक्त ने बताया कि राम केवल व मनोज कुमार, राजेश कुमार उर्फ कल्लू, बृजेश कुमार निवासी चिरैंधा के खेत में गेहूँ कटाने गये थे, वहाँ पर सभी लोग गेहूँ काटने के कार्य को समाप्त करने के पश्चात आपस में बैठकर शराब पी रहे थे तभी उसके व राम केवल के बीच में अहम को लेकर वाद विवाद हो गया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर अभिo दिनेश अपने घर वापस आकर घर से कुल्हाडी लेकर राम केवल के घर के बाहर जहाँ वह चारपाई पर लेटा था पहुंचकर कुल्हाडी से उसके चेहरे पर कई वार किये जिससे मौके पर ही राम केवल की मृत्यु हो गयी। अभियुक्त दिनेश पुत्र रामचन्द्र लोध निवासी ग्राम पूरे बाबू मजरे डोमापुर से एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई है। कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद लगातार कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल, उoनिo अनिल कुमार सिंह, उoनिo सौरभ मलिक, आरक्षी उदित, आरक्षी संदीप यादव द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया गया।