फोर्स की मौजूदगी में हुआ कोटे की दुकान का चयन, ज्योना ग्रापं की जनता की ताकत का दिखा असर, मिला आशीर्वाद: छेदीलाल (वरिष्ठ नेता)

फोर्स की मौजूदगी में हुआ कोटे की दुकान का चयन, ज्योना ग्रापं की जनता की ताकत का दिखा असर, मिला आशीर्वाद: छेदीलाल (वरिष्ठ नेता)
फोर्स की मौजूदगी में हुआ कोटे की दुकान का चयन, ज्योना ग्रापं की जनता की ताकत का दिखा असर, मिला आशीर्वाद: छेदीलाल (वरिष्ठ नेता) 

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। सोमवार को कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में महराजगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत ज्योना में खुली बैठक में ग्राम पंचायत में रिक्त कोटे की दुकान का चयन गहमा गहमी के बीच किया गया। आपको बता दें पहले भी कई बार अधिकारियों द्वारा बैठक की गई लेकिन ग्राम प्रधान के उपस्थित ना होने व अन्य कारणों से कोटा का चयन नहीं  हो सका। वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल व विकासखण्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में रवि कुमार प्रजापति निवासी पूरे हवलदार मजरे ज्योना का कोटेदार के रूप में हाथ उठाकर चयन किया गया। ज्योना ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा 412 लोगों ने एकतरफा पक्ष में हांथ उठाकर  कोटेदार का चयन किया। सभी ग्रामीणों का आधार कार्ड देखने के बाद गेट के अंदर जाने दिया गया। अन्य दावेदार के लिये जनता ने हांथ नहीं उठाया। ज्योना ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान को लेकर लगातार माहौल गरम रहा और आखिरकार जनता ने एकतरफा पक्ष में हांथ उठाकर  कोटे की दुकान का चयन किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत शिखर शुक्ला, एडीओ आईएसबी, एडीओ सी, प्रभारी निरीक्षक सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।