रुद्रांश लक्ष्य लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, छात्रों को अध्ययन के लिए मिलेगी मदद | छात्रों को अध्ययन के लिए शांत, सुसज्जित और शैक्षणिक संसाधनों से भरपूर मिलेगा एक स्थान

रुद्रांश लक्ष्य लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, छात्रों को अध्ययन के लिए मिलेगी मदद  | छात्रों को अध्ययन के लिए शांत, सुसज्जित और शैक्षणिक संसाधनों से भरपूर मिलेगा एक स्थान
रुद्रांश लक्ष्य लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, छात्रों को अध्ययन के लिए मिलेगी मदद
छात्रों को अध्ययन के लिए शांत, सुसज्जित और शैक्षणिक संसाधनों से भरपूर मिलेगा एक स्थान

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। रुद्रांश लक्ष्य लाइब्रेरी खुलने से छात्रों को अध्ययन के लिए शांत, सुसज्जित और शैक्षणिक संसाधनों से भरपूर एक स्थान मिलेगा। शुक्रवार को हवन पूजन के बाद उद्घाटन किया गया। निकट पावर हाउस होल सेल के बगल में, हैदरगढ़ रोड महराजगंज में खोला गया है। जिससे घर पर होने वाली बाधाओं से बचते हुए पढ़ाई कर सकेंगे और अपने ज्ञान को बढ़ा सकेंगे। लाइब्रेरी से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। लाइब्रेरी एक शैक्षणिक-केंद्रित वातावरण प्रदान करती है, जहाँ छात्र शोध और अध्ययन के लिए एक शांत जगह पाते हैं। छात्रों को किताबों और अन्य अध्ययन सामग्री की उपलब्धता मिलती है, जो उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। यहाँ पर लाइब्रेरी में वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएँ भी हैं, जिससे छात्र ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते हैं। घर पर हो रही बाधाओं या वाई-फाई की कमी जैसी समस्याओं से दूर, छात्रों को एक समर्पित स्थान मिलता है जहाँ वे ध्यान केंद्रित करके पढ़ सकते हैं। लाइब्रेरी छात्रों में स्वाध्याय की आदतें विकसित करने, सोचने-विचारने और सृजनशीलता को बढ़ावा देने में सहायक होती है। सतीश कुशमेश पूर्व सभासद व लाइब्रेरी संचालक योगेश ने बताया हमारे यहाँ कोई भी छात्र सभी सुविधाओं के साथ तैयारी कर सकता है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, अंकुर गुप्ता पूर्व सभासद, प्रेमनाथ वैश्य, विनोद अवस्थी, यमुना प्रसाद, उमेश गुप्ता (अध्यापक), पिंटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।