स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर में बाल मेला का आयोजन किया गया

स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर में बाल मेला का आयोजन किया गया
स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर में बाल मेला का आयोजन किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। शुक्रवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर स्वदेश सरस्वती शिशु मंदिर महराजगंज में भव्यतम बाल मेले का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया। बाल मेले का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने किया। श्री साहू ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के देश के प्रति किए गए विशेष कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी बच्चों को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गई। मेले का समापन प्रधानाचार्य जी के आशीर्वचन तथा वंदे मातरम के साथ किया गया। इस मोके पर संजय कुमार पाठक प्रधानाचार्य, आचार्य दिनेश अवस्थी, गिरीश श्रीवास्तव (बाबू जी), कीर्ति कुमार, अशोक यादव, रमा यादव अध्यापिका, अनुराधा, ममता सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।