रायबरेली: रिजर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बिल्डिंग व जिला प्रशिक्षण इकाई एवं डायल-112 का एसपी ने किया निरीक्षण

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रिजर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बिल्डिंग व जिला प्रशिक्षण इकाई एवं डायल-112 का एसपी ने किया निरीक्षण
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बिल्डिंग व जिला प्रशिक्षण इकाई एवं डायल-112 नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। केन्द्र का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को कर्मठता, निष्पक्षता और सेवा भाव के साथ कर्तव्यों का संपादन करने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के लिये संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों निर्देशित किया। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बिल्डिंग की गुणवत्ता कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।




