►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू व अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने नलकूप का किया उद्घाटन, कस्बावासियों को मिलेगी राहत
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। कस्बावासियों को पानी की समस्या को दूर करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू ने नलकूप का उद्घाटन किया। अपने कार्यकाल के अंतिम दिन नगर के लोगो को हो रही पानी की समस्या से निजात दिलाया। जाकिर हुसैन नगर में नलकूप का उद्घाटन किया। अध्यक्ष सरला साहू ने बताया की नगर के लिए अब तीन तीन नलकूप की व्यवस्था हो गयी है जिससे अब नगर के लोगो पानी की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं बची है। वहीं शुद्ध पेयजल की समस्या हो रही थी पुरानी बोरिंग ख़राब होने से यह समस्या उत्पन्न हो गयी थी अध्यक्ष सरला साहू व प्रतिनिधि प्रभात साहू लगातार प्रयास में लगे रहे और कार्यकाल के अंतिम दिन अध्यक्ष सरला साहू व प्रतिनिधि प्रभात साहू के प्रयास से दो नए बोर हो गए। इस मौके पर अध्यक्ष सरला साहू, प्रभात साहू, अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल सहित सभासदगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।