मतदान की तारीख नजदीक आते ही सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य की हालत खस्ता • क्या सरला साहू चौथी बार बनायेंगी जीत का रिकॉर्ड? • भाजपा प्रत्याशी सरला साहू चौथी बार रिकॉड मतों से जीत का दावा • सपा प्रत्याशी के मुंगेरी लाल के हसीन सपने, पढ़ें पूरी खबर

मतदान की तारीख नजदीक आते ही सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य की हालत खस्ता • क्या सरला साहू चौथी बार बनायेंगी जीत का रिकॉर्ड?  • भाजपा प्रत्याशी सरला साहू चौथी बार रिकॉड मतों से जीत का दावा • सपा प्रत्याशी के मुंगेरी लाल के हसीन सपने, पढ़ें पूरी खबर

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

♦मतदान की तारीख नजदीक आते ही सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य की हालत खस्ता, क्या सरला साहू चौथी बार बनाएगी जीत का रिकॉर्ड?
♦भाजपा प्रत्याशी सरला साहू का चौथी बार रिकॉड मतों से जीत का दावा
♦सपा प्रत्याशी के हसीन सपने, पढ़ें पूरी खबर

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख बिल्कुल नजदीक आ गई है। आपको बता दें नगर पंचायत महराजगंज अध्यक्ष प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दिया है। नुक्कड़ सभा के दौरान भाजपा नेता ने कहा सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य ने पहले से ही 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' मतलब दिन में ख्वाब देखना शुरू कर दिया है। जबकि कोरोना काल के समय कहीं भी नजर नहीं आये और चुनाव आते ही हवा में चुनाव में कूद पड़े जिनको जनता एकदम करारा जवाब देने के लिये तैयार है। भाजपा प्रत्याशी सरला साहू पत्नी प्रभात साहू 15 वर्षों ( तीन पंचवर्षीय) से लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष पर अपना कब्जा जमाये हुए है और लगातार प्रभात साहू का जनाधार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। जिससे विपक्षियों की हालत खस्ता हो गई। 

नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरला साहू पत्नी प्रभात साहू की लोकप्रियता व विकास कार्यों के आगे सभी प्रत्याशी बोने साबित होते नजर आ रहे हैं सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है सभी प्रत्याशी चुनाव के समय ही समाजसेवी बने नजर आते है उसके बाद सभी गायब हो जाते है जबकि प्रभात साहू लगातार जनता के बीच रहकर दिन रात लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करते है। जिसकी वजह से जनता के बीच प्रभात साहू की पकड़ सबसे मजबूत मानी जाती है।

वहीं प्रभात की लोकप्रियता का आज भी कोई तोड़ नहीं जनता का भारी समर्थन चौथी बार का साफ इशारा कर रहा है।

प्रभात साहू ने कहा 15 वर्षों से लगातार सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य किया है कभी भी किसी के सम्मान को आहत नहीं किया गया है। विकास कार्यों से कभी भी समझौता नहीं किया गया है।

भाजपा प्रत्याशी सरला साहू के आगे सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य तेजी से पीछे होते जा रहे है जिसकी चर्चा जोरों पर हैं। जबकि सपा से शोभनाथ वैश्य प्रत्याशी घोषित होते ही एकबार तेजी से चर्चा में आ गये थे और चुनाव में टक्कर देने की गर्माहट तेजी से हो गई थी लेकिन धीरे धीरे सब उल्टा होता जा रहा है। 
मतदान की तारीख नजदीक आते ही सपा प्रत्याशी की हालत खराब नजर आने लगी हैं लोगों का मानना है अगर लगातार कुछ समय जनता के बीच में दिया होता तो ऐसी हालत नहीं होती। अचानक चुनाव के मैदान में आकर जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होता हैं इसके लिये लगातार लोगों के साथ चलना पड़ता है। यही कारण हैं की सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य लगातार चुनावी दौड़ में पीछे होने लगे है। फिर हाल भाजपा प्रत्याशी सरला साहू चौथी बार रिकॉड मतों से जीत का दावा कर रही हैं और सपा प्रत्याशी भी हसीन सपने देख रहे हैं फिरहाल कौन अध्यक्ष बनेगा यह समय के गर्भ में हैं जिसका जनता इंतजार कर रही है।