महराजगंज के एक निजी हॉस्पिटल में जाँच करने पहुंची टीम, डीएम के निर्देश पर शुरू की गई जाँच

महराजगंज के एक निजी हॉस्पिटल में जाँच करने पहुंची टीम, डीएम के निर्देश पर शुरू की गई जाँच
महराजगंज के एक निजी हॉस्पिटल में जाँच करने पहुंची टीम, डीएम के निर्देश पर शुरू की गई जाँच 

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। एक निजी हॉस्पिटल में जाँच करने पहुंची टीम, डीएम के निर्देश पर शुरू की गई जाँच। आशा बहू द्वारा सीएचसी से रायबरेली रेफर एक प्रसूता को कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम संबंधित निजी हॉस्पिटल भेज कर जांच रिपोर्ट तलब की है। कोतवाली क्षेत्र के डीहा मजरे नरई गांव निवासी अंकित मौर्य ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से समाधान दिवस में शिकायत कर कई आरोप लगाए थे। आरोप है कि आशा बहू अचल कुमारी के कहने पर वह अपनी पत्नी को जिला अस्पताल न ले जाकर चंदापुर मार्ग स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। जहां पर उससे खून जांच, दो यूनिट खून आदि के नाम पर 19 हजार रुपये ले लिए गए और नार्मल डिलीवरी होने के बाद भी ऑपरेशन के नाम पर हॉस्पिटल संचालक द्वारा 35 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ, अधीक्षक डाo गणनायक पांडे व कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम को मौके पर भेज कर जांच रिपोर्ट मांगी है।