रिस्तेदार को बाइक देना पड़ गया भारी, मामला पहुंचा थाने | पीड़ित बोला फाइनेंस वाले मेरे घर आकर मुझे कर रहे प्रताड़ित, अधिकारी करें न्याय

रिस्तेदार को बाइक देना पड़ गया भारी, मामला पहुंचा थाने  | पीड़ित बोला फाइनेंस वाले मेरे घर आकर मुझे कर रहे प्रताड़ित, अधिकारी करें न्याय
रिस्तेदार को बाइक देना पड़ गया भारी, मामला पहुंचा थाने
पीड़ित बोला फाइनेंस वाले मेरे घर आकर मुझे कर रहे प्रताड़ित, अधिकारी करें न्याय

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। रिस्तेदार को बाइक देना पड़ गया भारी, मामला पहुंचा थाने, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित अजय कुमार निवासी पूरे उदवत सिंह मजरे ज्योना ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया। दिये गए शिकायती पत्र में बताया नन्द किशोर पुत्र श्याम सुन्दर निवासी चिरैधा का पुरवा मजरे राजापुर सीवन कोटवा मोहम्मदाबाद को अपनी बाइक दिया था अब मेरी बाइक वापिस नहीं कर रहे है और ना ही किस्त भर रहे है। फाइनेंस वाले मेरे घर आकर मुझे प्रताड़ित कर रहे है जिससे परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया बात करने पर गालियां दी जा रही है।