ट्यूबवेल लगाकर तालाब पर अवैध कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

ट्यूबवेल लगाकर तालाब पर अवैध कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

ट्यूबवेल लगाकर तालाब पर अवैध कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के कैर गांव में तालाब पर कई लोगों ने कर रखा अवैध कब्जा शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही। बताते चलें शिकायतकर्ता उमाकांत पुत्र जगजीवन यादव निवासी ग्राम कैर ने शिकायत कर कहा तालाब कैर गांव में स्थित है। तालाब की खुदाई सफाई लगभग 13 वर्षों से नहीं हुई है तालाब गाटा संख्या 387 है। वहीं शिकायतकर्ता तालाब की खुदाई करवाना चाहता है लेकिन ग्राम प्रधान व लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। माताबदल, गुन्नू, रमेश, रामेश्वर ने तालाब पर ट्यूबवेल लगाकर कर कब्जा किया हुआ है लेकिन शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामीणों ने बताया इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लगभग दो वर्षों से की जा रही है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है और कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है गलत आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे है।