ब्लाक महराजगंज: पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

ब्लाक महराजगंज: पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी
ब्लाक महराजगंज: पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी 

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

रायबरेली महराजगंज। पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी। पंचायत व ग्राम विकास विभाग के पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस (एफआरएस) का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सचिवों में इस निर्णय को लेकर गहरा असंतोष है और वे इसे लागू न करने की मांग पर अड़े हैं।

वहीं ऑनलाइन उपस्थिति (एफआरएस) और सचिवों से लिए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी (जीपीओ) ब्लॉक में एकत्रित हुए। उन्होंने 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है। ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले पंचायत सचिवों ने इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

समिति ने 5 दिसंबर से धरना कार्यक्रम शुरू करने और सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट होने की चेतावनी दी है। इसके अतिरिक्त, 10 दिसंबर से निजी वाहनों का प्रयोग बंद करने तथा 15 दिसंबर को ब्लॉक कार्यालय पर डोंगल जमा कराने की भी चेतावनी दी गई है। इस दौरान कई पंचायत सचिव मौजूद रहे।