नगर निकाय चुनाव: प्रस्तावित वार्ड आरक्षण को लेकर अंतिम दिन दर्ज कराई गई आपत्तियां
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
आरक्षण को लेकर अंतिम दिन दर्ज कराई गई आपत्तियां
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
»»♦आपत्तिकर्ता कामरान सिद्दीकी का कहना है कि नगर के कई वार्डों हेतु प्रस्तावित आरक्षण अनुसूची में चक्रानुक्रम के नियम का खुला उल्लंघन किया गया है जिसको लेकर मेरे द्वारा भी आपत्ति दर्ज कराई गई है। मुझे विश्वास है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए वार्डों में नियमानुसार आरक्षण लागू किया जाएगा♦««