पंचायत भवन कुशमहुरा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया आयोजन

पंचायत भवन कुशमहुरा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया आयोजन
पंचायत भवन कुशमहुरा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया आयोजन

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। ग्राम पंचायत भवन कुशमहुरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा बैंक सखी का ग्राम पंचायत स्तर पर लेनदेन को बढ़ावा देने का आयोजन किया गया। आपको बता दें ब्लॉक मिशन प्रबंधक अवंतिका, बीसी सखी पूर्णिमा मौर्या, बैंक सखी सत्यभामा, समूह सखी राम लली और समूह की महिलाएं उपस्थित रही। जिसमें ब्लाक मिशन  प्रबंधक अवंतिका में बीसी सखी को एक जगह निश्चित करने को कहा और जो मजदूर मनरेगा का लेनदेन करने के लिए कहा जो लोग बैंक में जाकर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं वह अब वहां नहीं जा कर बीसी सखी के पास अपना पैसा जमा कर और निकाल सकते हैं बैंक सखी को कहा कि पीएम जेजे वाई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जनाएं और समूह के सीसीएल और समूह ओपनिंग की मैं जो परेशानी आती है वह बैंक सखी से संपर्क करके अपनी परेशानी दूर करें और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा उन्हें जागरूक किया गया है।