ग्रामीण किसान हब प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने भारत सरकार एवं कंपनी के निदेशक कर्मचारियों का व्यक्त किया आभार
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंजरायबरेली। ग्रामीण किसान हब प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना केंद्रीय योजना अंतर्गत केंद्रीय एजेंसी लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) द्वारा की गई है। जिसका प्रमुख उद्देश्य किसानों के हितों की दिशा में उचित मूल्य पर रासायनिक उर्वरक, दवा, खाद्य सामग्री इत्यादि उचित मूल पर उपलब्ध कराना इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी रायबरेली के जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने केंद्रीय एजेंसी NCCF द्वारा प्रदान की गई चना दाल जो कि किसानों को मात्र 60 रुपये प्रति किलो दर से महराजगंज ग्रामीण किसान हब प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रदान की जा रही है आगे इसी क्रम में विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुएं हमें NCCF की मदद से मिलती रहेगी और हम अपने किसानों को इसका लाभ पहुंचाते रहेंगे यह दाल की गाड़ी आपके नजदीकी बाजार में खड़ी मिलेगी। उपस्थित लोगों ने भारत सरकार की इस योजना को सराहा। आगे जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने भारत सरकार एवं कंपनी के निदेशक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।