किराना की दुकान से अज्ञात चोरों ने सेंध काटकर 50 हजार की नकदी उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। इसे पुलिस की ढिलाई कहें या फिर चोरों की शातिर चाल। सेंध काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी। आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के ओंकार नाथ निवासी हलोर जिनकी किराना की दुकान हलोर में पुलिस चौकी के सामने है, दुकान के बाहर सो रहे थे बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे सेंध काट कर गल्ला में रखे लगभग 50 हजार रुपये पार कर दिया और दुकान का अन्य सामान चोरी होने से बच गया। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग किया। हलोर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया इसकी सूचना महराजगंज पुलिस को लिखित दी गई है जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की गई है।