ओडिशा रेल हादसा: हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी गई, 288 तक पहुंच गई जान गंवाने वालों की संख्या

ओडिशा रेल हादसा: हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी गई, 288 तक पहुंच गई जान गंवाने वालों की संख्या
ओडिशा रेल हादसा: हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी गई, 288 तक पहुंच गई जान गंवाने वालों की संख्या 

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

ओडिशा के बालासोर के गंवाने बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। आपको बता दें 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा पहुंचे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे और उन्होंने हालात का जायजा लिया।

58 ट्रेनें रद्द, 81 के मार्ग में परिवर्तन, 10 के मार्ग में बदलाव। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि कुल 58 ट्रेनें चलाई गई हैं। रद्द, 81 डायवर्ट और 10 के मार्ग में बदलाव किया है। सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा कि अब तक कुल 58 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 81 को डायवर्ट किया गया और 10 को टर्मिनेट किया गया। चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य जोरों पर चल रहा है और वे सबसे पहले डाउनलाइन के जीर्णोद्धार को पूरा करेंगे। अमिताभ शर्मा ने कहा कि काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही मरम्मत की जाएगी। पहले हम डाउनलाइन की मरम्मत का काम पूरा करेंगे।