सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न: अफवाहों से रहे दूर,आपसी भाईचारे से मनाए त्यौहार: डीएम | अति संवेदनशील स्थलों पर रखे कड़ी नजर: पुलिस अधीक्षक मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाए। सभी थानों में पुलिस विभाग हर समय मुस्तैद रहे। अति संवेदनशील स्थलों को अभी से चिन्हित कर लिया जाए। त्यौहारो के बीच आचार संहिता का भी पालन करते रहे। उल्लंघन करने वालो पर गंभीर धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे। पिछले 10 वर्ष के आपराधिक मामले वाले व्यक्तियों की जांच पड़ताल कर ले। जिससे की किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।
इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यो के अतिरिक्त जनपद के सभी वरिष्ठ नागरिक, सभी धर्मो के धर्मावलम्बी और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।