Crimenews: गर्भवती महिला की बेरहमी से काटकर हत्या, रायबरेली से लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय तोड़ा दम
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति
महराजगंजरायबरेली। जेठ रामराज से कहासुनी हो गई जिसके बाद नाराज रामराज ने गर्भवती आशा देवी के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आपको बता दें आपसी कहासुनी में जेठ ने छोटे भाई की गर्भवती पत्नी पर फावड़े से किया जानलेवा हमला। इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार है।कोतवाली क्षेत्र के असनी गांव में रिश्ते शर्मसार हो गये जब गर्भवती महिला पर जेठ ने ही फावड़ा से जानलेवा हमला कर दिया। जहां खेत में काम कर रही आशा देवी पत्नी अमरनाथ उम्र 35 वर्ष की किसी बात को लेकर अपने जेठ रामराज से कहासुनी हो गई। जिसके बाद नाराज रामराज ने गर्भवती आशा देवी के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे आशा के सिर में गंभीर चोटें आई और वह खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजन घायल गर्भवती आशा देवी को जिला अस्पताल ले आए जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला के 8 साल व एक 5 साल की दो बेटियां भी हैं व तीसरा बच्चा पेट में पल रहा था। आरोपी हमलावर मौके से फरार बताया जा रहा है और पुलिस तलाश कर रही है। इसकी सूचना महराजगंज पुलिस को किसी ने दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारोपी रामराज के लिए पुलिस ने टीम बना कर तलाश शुरू कर दी है।