रायबरेली: भ्रष्टाचार के खिलाफ नवागंतुक जिलाधिकारी के एक्शन से हड़कंप | भ्रष्टाचार से जुड़ी लंबित जांचों को जल्द से जल्द निपटाये जाने का दिया निर्देश, होगी कार्यवाही प्रधानों, कोटेदारों अन्य विभागो में चल रही लंबित जांचों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है | लगभग 47 प्रधानों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी जांचें लंबित हैं

रायबरेली: भ्रष्टाचार के खिलाफ नवागंतुक जिलाधिकारी के एक्शन से हड़कंप
भ्रष्टाचार से जुड़ी लंबित जांचों को जल्द से जल्द निपटाये जाने का दिया निर्देश, होगी कार्यवाही
प्रधानों, कोटेदारों अन्य विभागो में चल रही लंबित जांचों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है
लगभग 47 प्रधानों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी जांचें लंबित हैं
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भ्रष्टाचार से जुड़ी लंबित जांचों को जल्द से जल्द निपटाये जाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा है कि जिस भी विभाग में जांचे चल रही है उन्हें समय से निपटारा करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ज़िले भर में प्रधानों, कोटेदारों, विभागो में चल रही लंबित जांचों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस समय ज़िले भर में लगभग 47 प्रधानों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी जांचें लंबित हैं। ज़िलाधिकारी ने कहा कि इन सभी जांचें पूरी होने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।



