जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के महराजगंज तहसील व ब्लाक के निरीक्षण के दौरान रणविजय सिंह एडवोकेट ने महराजगंज-इन्हौना मार्ग को बनवाने की किया मांग, दिया शिकायती पत्र
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
►रणविजय सिंह (एडवोकेट) प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ने जानकारी देते हुए बताया महराजगंज-इन्हौना मार्ग बड़ी समस्या है जिसको बनवाने के लिये पहले भी संघर्ष किया गया है और एकबार फिर जिलाधिकारी को इस बड़ी समस्या से अवगत कराया गया है।