आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर किया गया शुभारंभ
राजन प्रजापति, ►जागरण टाइम्स न्यूज
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। बताते चलें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ अधीक्षक डाo राधा कृष्ण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया। वहीं कोरोना बीमारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन सेंकेंड डोज लेने वाले सभी लोगों को बूस्टर डोज देगा। इसके लिए रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया। बूस्टर डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नजदीकी टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर बूस्टर डोज ले सकते हैं। इस मौके पर अधीक्षक डाo राधा कृष्ण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।