रायबरेली: तेज रफ़्तार व लापरवाही के साथ ऑटो लोडर ने छात्र को मारी जोरदार टक्कर, जाँच में जुटी पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
रायबरेली। तेज रफ़्तार व लापरवाही के साथ ऑटो चालक ने छात्र को मारी जोरदार टक्कर स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर। शुक्रवार सुबह लगभग 6:40 बजे वरदराज सिंह स्कूल के लिए निकले थे तभी सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्र वरदराज सिंह के पिता विजय सिंह एडवोकेट निवासी असरफाबाद ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया क़स्बा स्थित पुलिस चौकी के पास मेरा पुत्र पहुंचा था तभी लापरवाही व तेज रफ़्तार ऑटो लोडर यूपी 41 सीटी 0119 ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह काफ़ी गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आस पास के लोगों ने वाहन को मोके पर रोक लिया जब तक वाहन चालक मोके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने वाहन को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया।