बिजली कड़कने व तेज बारिश से विधुत व्यवस्था हुई गड़बड़, परिवर्तक हुआ क्षतिग्रस्त
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। सोमवार की रात्रि को बिजली कड़कती रही और बारिश भी बहुत तेज़ हुई। जिसके बाद विधुत व्यवस्था गड़बड़ हो गई। अधिक बारिश व आकाशीय बिजली देर तक कड़कती रही जिसकी वजह से विधुत पर सीधा असर देखने को मिला। अवर अभियंता संजय कुमार ने बताया विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तथा ढाई सौ केवीए परिवर्तक में आकाशीय बिजली गिर जाने से परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया। कई उपभोक्ताओं से जानकारी प्राप्त हुई कि परिवर्तक में बिजली गिरने से बहुत तेज से आवाज आई। वहीं अवर अभियंता संजय कुमार के साथ लाइन स्टाफ सतीश कुमार, अरविन्द कुमार मिश्रा, अनिल, मजनू द्वार जांच की गई तो पाया गया परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया।