खानापूर्ति करने में माहिर महराजगंज के अधिकारियों को नहीं दिख रही मंदिर के रास्ते पर लगी नॉनवेज की दुकानें | शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

खानापूर्ति करने में माहिर महराजगंज के अधिकारियों को नहीं दिख रही मंदिर के रास्ते पर लगी नॉनवेज की दुकानें | शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
खानापूर्ति करने में माहिर महराजगंज के अधिकारियों को नहीं दिख रही मंदिर के रास्ते पर लगी नॉनवेज की दुकानें
शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। खानापूर्ति करने में माहिर महराजगंज के अधिकारियों को नहीं दिख रही मंदिर के रास्ते पर लगी अंडा, माँस, बिरयानी की दुकानें। आपको बता दें महराजगंज के अधिकारी खानापूर्ति करने में माहिर नजर आ रहे हैं। नेता जी सुभाष चंद्र बॉस नगर विकास मंच के नगर अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया महराजगंज के प्रसिद्ध दानेश्वर मंदिर पर जाने वाले रास्ता जो कोतवाली के बगल से जाता है और उसके पास ही अंडा, बिरयानी, मांस की दुकान लगी हुई हैं और ऐसे ही कस्बा में कई जगहों पर जहां मंदिर और विद्यालय हैं उसके आसपास ही दुकानें लगी हुई हैं जिस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड रही है इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई उपजिलाधिकारी ने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है लेकिन अगर समयसीमा के अंदर कार्यवाही न हुई तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायगी। वहीं कस्बा में कई ऐसे विद्यालय और मंदिर हैं जिसके आसपास धड़ल्ले से दुकानें संचालित हो रही हैं। जबकि धर्म स्थल के आसपास कोई भी मीट एवं मदिरा की दुकान नहीं होगी तथा विषम स्थिति में वह धर्मस्थल से अधिक से अधिक दूरी पर हो। भक्तों को मांस की दुकानों के आगे से निकल कर जाने में दिक्कत होती है।