लेखपाल संघ की उपशाखा तहसील महराजगंज ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
रायबरेली महराजगंज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा तहसील महराजगंज ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को 8 सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में तहसील परिसर में कुछ देर तक धरना दिया। ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित अवनीश प्रताप सिंह तहसील अध्यक्ष, मंत्री राजीव मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन कुमार मौर्या लेखपाल ने जिलाधिकारी को सौंपा। उनकी मुख्य मांगें 8 बिंदुओं पर आधारित हैं, जिनका निस्तारण न होने पर संघ ने आगे आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसील सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। लेखपालों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर तहसील के सभी लेखपाल आंदोलन के अगले चरण के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।