डीएम साहब: भ्रष्टाचारियों पर केसे कसेगा शिकंजा, जब डीसी मनरेगा ने जांच मे कर दिया खेल, ग्रामीणों ने डीएम की चौखट पर पहुंच कर लगाई गुहार, कार्यवाही की मांग

डीएम साहब: भ्रष्टाचारियों पर केसे कसेगा शिकंजा, जब डीसी मनरेगा ने जांच मे कर दिया खेल, ग्रामीणों ने डीएम की चौखट पर पहुंच कर लगाई गुहार, कार्यवाही की मांग

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

डीएम साहब: भ्रष्टाचारियों पर केसे कसेगा शिकंजा जब डीसी मनरेगा ने जांच मे कर दिया खेल, ग्रामीणों मे डीएम की चौखट पर लगाई गुहार 

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग किया है। अमृत सरोवर तालाब के निर्माण में जमकर धांधली हो रही थी जिसकी शिकायत डीएम से की गई थी। डीसी मनरेगा ने पहुंच कर जांच किया था जांच में भ्रष्टाचार की पोल दर्जनों ग्रामीणों के सामने खुल गई थी उसके बाद भी डीसी मनरेगा ग्राम प्रधान पर मेहरबान दिखे जिससे असंतुष्ट होकर एक बार फिर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंच कर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग किया है। 

अमावां ब्लाक के पहरेमऊग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर तालाब एवं मनरेगा के अंतर्गत इंटर लॉकिंग का निर्माण आदि कार्य  मानक के अनुरूप न कराये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर जांच तो बिठायी गयी। जांच अधिकारियों ने जांच में भ्रष्टाचार भी उजागर किया, लेकिन बाद में प्रशासनिक स्तर पर जो रिपोर्ट भेजी गयी है, उसमें गड़बड़झाला कर दिया गया। इस संबंध में गांव के राजकुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम पूरे दलजीत सिंह मजरे पहरेमऊ के ग्रामीणों ने फिर प्रदर्शन करके जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। पत्र में लिखा गया कि विगत दिनांक 5/8/2022 को दिये गये शिकायती पत्र के आधार पर चार बिन्दुओं पर स्थलीय जांच डीसी मनरेगा द्वारा पूर्ण की गयी, जिसमें प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से बंदरबांट हुआ था। यह भी लिखा गया कि डीसी मनरेगा जो अभी जांच कर रहे, वह जांच आख्या तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहें। मांग की गयी कि इस भ्रष्टाचार की पुनः जांच करायी जाय।

जिलाधिकारी ने पहरेमऊ में स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन अमृत सरोवर में कराए जा रहे कार्यों में निरीक्षक के दौरान पोल खुल गई थी, डीएम ने निरीक्षक के दौरान देखा था घटिया निर्माण
डीसी मनरेगा की जांच के दौरान अमृत सरोवर में खामियां मिली थी उसके बाद भी कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
पहरेमऊ ग्राम पंचायत में जांच के दौरान दर्जनों ग्रामीणों के सामने धांधली की पोल खुल गई थी जिसके बाद भी अधिकारी सांठगांठ कर भ्रष्टाचार के मामलें को दबाने में जुटे हुए है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है