पिकअप के ऊपर बैठने से हो गया दर्दनाक हादसा, लोहे की क्रॉसिंग से टकराने से मौत घटना की जाँच करने पहुंचे सीओ और कोतवाली प्रभारी

पिकअप के ऊपर बैठने से हो गया दर्दनाक हादसा, लोहे की क्रॉसिंग से टकराने से मौत  घटना की जाँच करने पहुंचे सीओ और कोतवाली प्रभारी
पिकअप के ऊपर बैठने से हो गया दर्दनाक हादसा, लोहे की क्रॉसिंग से टकराने से मौत
घटना की जाँच करने पहुंचे सीओ और कोतवाली प्रभारी

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। लापरवाही करना लगातार भारी पड़ रहा है उसके बाद भी लगातार लापरवाही की जा रही है। ऐसे ही लापरवाही करने पर एक युवक की जान चली गई। पिकअप के ऊपर बैठे युवक लोहे की क्रॉसिंग से टकराने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दर्दनाक घटना शारदा सहायक नहर की पटरी पर हुई। पिकअप में सामान लदा था और युवक उसी के ऊपर बैठा था। नहर की पटरी से आ रही गाड़ी सड़क पर लगे लोहे की क्रॉसिंग से टकरा गई। चालक को टक्कर का पता नहीं चला और वह असनी चौराहा पर आकर रुका, जहां उसने युवक को अचेत अवस्था में पाया। वहीं घटना के बाद चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मृतक की पहचान सलेथू थाना महराजगंज निवासी निजामुद्दीन पुत्र महबूब 37 वर्ष के रूप में हुई है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह स्वयं और कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।