लगातार कई घंटे तक आकाशीय बिजली कड़कने से फ़ैल गई दहशत | दुकान पर गिरी बिजली से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर गए

लगातार कई घंटे तक आकाशीय बिजली कड़कने से फ़ैल गई दहशत | दुकान पर गिरी बिजली से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर गए
लगातार कई घंटे तक आकाशीय बिजली कड़कने से फ़ैल गई दहशत
दुकान पर गिरी बिजली से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर गए

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। लगातार कई घंटे तक आकाशीय बिजली कड़कने से फ़ैल गई क्षेत्र में दहशत। क़स्बा में एक व्यवसायी की दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। स्वर्गीय हनुमान गुप्ता की दुकान पर गिरी बिजली से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर गए। वहीं व्यवसायी के पुत्र अनिल गुप्ता ने बताया कि बिजली की तीव्रता इतनी थी कि दुकान का सीसीटीवी कैमरा और रेलिंग टूटकर पड़ोसी के घर में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार दो से तीन घंटे तक आसमान से भयंकर गड़गड़ाहट की आवाज आती रही। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इतनी तीव्र आकाशीय बिजली की घटना पहले कभी नहीं देखी गई। लोगों को लग रहा था कि इस प्राकृतिक आपदा में कुछ भी सुरक्षित नहीं बचेगा। चंदापुर फीडर की 33 केवीए विद्युत लाइन के 14 से अधिक इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे 45 गांवों में करीब 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। कस्बे के तहसील के पास स्थित ट्रांसफार्मर जल गया। एसडीओ ने बताया कि देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। चंदापुर पावर हाउस के जेई सुनील कुमार के अनुसार रात करीब दो बजे आकाशीय बिजली से मेन लाइन के इंसुलेटर जल गए। 14 इंसुलेटर बदले जा चुके हैं। क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। कस्बा में अनिल गुप्ता की दुकान की चौथी मंजिल का छज्जा टूट गया। उनके घर में पंखे, सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर, इनवर्टर और एमसीबी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बावन बुजुर्ग बल्ला में मुख्तार अहमद के घर पर बिजली गिरने से एसी समेत कई विद्युत उपकरण खराब हो गए। चंदापुर के बहादुर नगर में विजय सिंह के खेत के नलकूप के कमरे की दीवार गिर गई। कई घरों के बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। सोमवार को दिनभर जगह-जगह आकाशीय बिजली कड़कने की चर्चा चलती रही लोगों का कहना था इस प्रकार और इतनी तेज बिजली कड़कना कभी नहीं देखा जो इतनी देर तक चलती रही।