रायबरेली: निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का शिलान्यास व निर्मित मार्ग का राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने किया लोकार्पण | राज्यमंत्री ने उपस्थित सेंकड़ों की संख्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा...

रायबरेली: निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का शिलान्यास व निर्मित मार्ग का राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने किया लोकार्पण | राज्यमंत्री ने उपस्थित सेंकड़ों की संख्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा...

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली: निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का शिलान्यास व निर्मित मार्ग का राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने किया लोकार्पण | राज्यमंत्री ने उपस्थित सेंकड़ों की संख्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा...

जागरण टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। शनिवार को जिला पंचायत रायबरेली द्वारा निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का शिलान्यास व जिला पंचायत द्वारा निर्मित मार्ग का लोकार्पण दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा रंजना चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में अमावां विकासखंड के सोथी गांव में संपन्न हुआ। राज्यमंत्री के पहुंचते ही ग्राम प्रधान सहित दर्जनों लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।    वहीं कार्यक्रम के दौरान सेंकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को राज्यमंत्री ने कड़ाके की ठण्ड में कंबल का वितरण किया जिससे ठण्ड से बचा जा सके। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित सेंकड़ों की संख्या में जनसभा को संबोधित किया। लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए राज्यमंत्री ने कहा आपके सभी बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूँ किसी भी प्रकार के विकास और सम्मान में कभी कमी नहीं होगी पर आगे भी आशीर्वाद मिलना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत रावत प्रधान गढ़ी खास व पूर्व प्रत्याशी बछरावां विधानसभा, अध्यक्ष अभयराज सिंह, रमाकांत सिंह प्रधान, रोहित यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य सोथी, मनीष गुप्ता, त्रिभुवन सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहदेव प्रधान सारीपुर, लक्ष्मण सिंह, अजय शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह, आशुतोष सिंह, प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू, कन्हैया लाल दीक्षित सहित सेंकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।