आकाश कम्प्यूटर्स एण्ड डिजिटल ऑफसेट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। आकाश कम्प्यूटर्स एण्ड डिजिटल ऑफसेट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। क़स्बा स्थित स्वदेश सरस्वती स्कूल मोड़, महराजगंज में आकाश कम्प्यूटर्स एण्ड डिजिटल ऑफसेट का हवन पूजन कर उद्घाटन किया गया। प्रो विकाश विश्वकर्मा व केन्द्र प्रभारी अकाश विश्वकर्मा ने बताया यहां पर कम्प्यूटर्स से सम्बंधित व ऑनलाइन सभी कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।




