जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना, युवाओं से की गई अपील

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना, युवाओं से की गई अपील
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना, युवाओं की गई अपील

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किशोर व किशोरी जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर दर्ज कराएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत  2 दिसंबर व 3 दिसंबर को कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया जा सकेंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।