बुजुर्ग की मौत बनी बवाल थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक गुहार, पुलिस ने बताई सच्चाई, हो रही गहनता से जांच, जमीन की है पूरी बात
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली महराजगंज। बुजुर्ग की मौत बनी बवाल थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक लगाई जा रही गुहार। महराजगंज कस्बा निवासी बुजुर्ग सुन्दर लाल की मौत पर भाई की बहू ने पुलिस से शिकायत कर राजेश कुमार व राम अभिलाष पर आरोप लगाया। इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था जहां शव को पुलिस ने राजेश को सुपुर्द कर दिया। पुरा प्रकरण जमीन से जुड़ा हुआ है। राजेश कुमार व राम अभिलाष ने लगाए गये आरोप को निराधार बताया है। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज का कहना है शव को राजेश कुमार के सुपुर्द कर दिया गया था जिन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है बाकी पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।