Crime news: किसान पर हमला के दो आरोपी को महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। किसान पर हमला के दो आरोपी को महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। महराजगंज थाना क्षेत्र के हिलहा गांव में सात जनवरी की रात को किसान पवन बाजपेई के घर में घुसकर हमलावरों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे, खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली सनसनी फ़ैल गई। घायलों को देखकर हर कोई दंग रह गया। वहीं मामले में किसान की पत्नी ने गांव के ही बृजेश कुमार पांडेय उसके बेटों अनुज व अभिषेक पांडेय समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने लालगंज गांव के पास आरोपी बृजेश व उसके बेटे अनुज कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया सम्बंधित मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।