अवैध खनन पर कसा गया शिकंजा: जेसीबी और दो डंपर को पुलिस ने धर दबोचा, मुकदमा दर्ज

अवैध खनन पर कसा गया शिकंजा: जेसीबी और दो डंपर को पुलिस ने धर दबोचा, मुकदमा दर्ज
अवैध खनन पर कसा गया शिकंजा: जेसीबी और दो डंपर को पुलिस ने धर दबोचा, मुकदमा दर्ज

 ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति, रायबरेली

रायबरेली महराजगंज। अवैध खनन कर रही जेसीबी और दो डंपर को खनन अधिकारी व चंदापुर पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर धर दबोचा। थाना क्षेत्र के महमूदपुर के पास खनन अधिकारी और पुलिस ने मिलकर अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई किया है। जानकारी के मुताबिक अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद खनन निरीक्षक के साथ चंदापुर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और जेसीबी व दो डंपर बरामद कर लिए। वहीं जेसीबी और डंपर को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस बड़ी कार्यवाही से अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। खास जानकारी के अनुसार इन दिनों थाना क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से चल भी रहा था, खनन माफियाओ के हौसले बुलंद नजर आ रहे थे जिस पर कुछ कार्यवाही होती नजर आई है।