मथुरा: शिक्षिका बनी राजकुमारी, बरसात के पानी से बचने के लिए बनवा दिया कुर्सियों का पुल, वीडियो वायरल
राजन प्रजापति, जागरण टाइम्स न्यूज
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
मथुरा। प्राथमिक विद्यालय में भर गया बरसात का पानी तो महिला अध्यापक ने कुर्सियों का बनवा दिया पुल। उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक महिला अध्यापक की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है। जिसमें वह खुद को तो राजकुमारी समझती है और स्कूली बच्चों को जैसे गुलाम राजकुमारी जैसी हरकत करने वाली इस महिला अध्यापक का वीडियो यह सोचने पर भी मजबूर कर देगा कि क्या सच में शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्कूल में पानी से बचने के लिए शिक्षिका ने न केवल बच्चों को पानी में उतार दिया, बल्कि उनकी मदद से कुर्सियों का पुल बनवाया और तब जाकर वह खुद को गंदे पानी से बचा पाई। आखिर जिस पानी से राजकुमारी मैडम साहिबा को डर लग रहा है, उसी पानी में वह नौनिहालों को खड़ा करवा कर कुर्सियों का पुल कैसे बनवा सकती हैं। आपने किस्सों-कहानियों में राजकुमारियों के जमीन पर पांव न रखने की कहावत सुनी होगी, मगर आज मथुरा में साक्षात एक ऐसी ही राजकुमारी दिख गईं, जो पेशे से शिक्षिका हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मैडम साहिबा को स्कूल तक ले जाने के लिए बच्चे खुद पानी में भींगकर कुर्सियों का पुल बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव दघेंटा का बताया जा रहा है। जहां प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में यह महिला टीचर स्कूल में जलजमाव को पार करने के लिए बच्चे का शोषण करती दिखती है।